काले रंग का कुर्ता और पगड़ी में राज्यसभा पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे: महंगाई और बेरोजगारी का कर रहे हैं विरोध

काले रंग का कुर्ता और पगड़ी में राज्यसभा पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे: महंगाई और बेरोजगारी का कर रहे हैं विरोध

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी की गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेस (Congress) आज पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही है.

दिल्ली (Delhi) से लेकर देश के विभिन्न राज्यों में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. 

सभी कार्यकर्ता और नेता अपने अपने अंदाज में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे हैं. 

इसी विरोध प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुये राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) भी महंगाई और बेरोजगारी का अनोखे अंदाज में विरोध करते दिखे. 

मानसून सत्र चालू होने के कारण वे शुक्रवार को राज्यसभा पहुंचे. मल्लिकार्जुन खड़गे इस दौरान काले रंग (Black Color) का कुर्ता पहन कर राज्यसभा पहुंचे.

साथ ही उन्होंने सिर पर काले रंग की पगड़ी भी बांध रखी थी. उनके साथ ही अन्य सांसद भी काले रंग के कपड़े में दिखे. इन सांसदों में रंजीत रंजन (Ranjeet Ranja) भी शामिल थीं. 

आपको बता दें कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) वृद्धि के खिलाफ शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय से अपना विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

पार्टी उनके नेताओं को निशाना बनाने के लिए सरकार द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित गलत इस्तेमाल के खिलाफ भी प्रदर्शन कर रही है.

प्रदर्शन कर रहे पार्टी के नेताओं और सांसदों के हाथ पर काली पट्टी बंधी नजर आई. 

मोहम्मद आमिर